सफलता का नुस्खा:
सफलता पाना केक बनाने की तरह है|अगर हमारे पास यह सही नुस्खा न हो,तो हमको कामयाबी नही मिलेगी|अच्छा केक बनाने के लिए हमारे पास सही मात्रा में उम्दा किस्म की सामग्री होनी चाहिए|हमको उसे न तो ज्यादा आंच देनी चाहिए न ही कम|अगर हमारे पास सही नुस्खा हो तो अभ्यास,और कभी-कभार होने वाली गलतियों से मिलने वाली सीख की मदद से यह काम आसान हो जाता है|
अब नुस्खा जो हमारे पास है हम उसका इस्तेमाल करेंगे,या नहीं,यह हमें ही तय करना है|
सफलता हासिल करने के लिए कुछ सबक:
सफलता पाना केक बनाने की तरह है|अगर हमारे पास यह सही नुस्खा न हो,तो हमको कामयाबी नही मिलेगी|अच्छा केक बनाने के लिए हमारे पास सही मात्रा में उम्दा किस्म की सामग्री होनी चाहिए|हमको उसे न तो ज्यादा आंच देनी चाहिए न ही कम|अगर हमारे पास सही नुस्खा हो तो अभ्यास,और कभी-कभार होने वाली गलतियों से मिलने वाली सीख की मदद से यह काम आसान हो जाता है|
अब नुस्खा जो हमारे पास है हम उसका इस्तेमाल करेंगे,या नहीं,यह हमें ही तय करना है|
सफलता हासिल करने के लिए कुछ सबक:
- हारने के लिए नही,बल्कि जितने के लिए खेलें|
- दूसरों की गलतियों से सीखें |
- ऊँचे चरित्र वाले लोगों से सम्बन्ध रखें
- जितना पातें हैं उस से अधिक दें|
- बिना कुछ दिए,कुछ पाने की उम्मीद न रखें|
- हमेशा दूर की सोचें|
- अपने मजबूत पहलूयों को जाने और उनकी बुनियाद पर अपना विकास करें|
- फैंसला लेते समय हमेशा हालत की व्यापक तस्वीर को ध्यान में रखें|
- अपनी सच्चाई के साथ कभी समझोता न करें|
No comments:
Post a Comment