कैसे अलविदा करे बिन बुलाएं इन मेहमानों को

अक्सर हम लोगों से कुछ गलतियाँ हो जाती हैं हमसे,जैसे खाना बाहर छोड़ देना,झूठी प्लेट्स बाहर रख देना,रसोई को तों रोज साफ़ करना पर रसोई कि अलमारियों व रेक्स कि सफाई में लम्बा अंतराल| यह छोटी-छोटी बातें घर में कुछ कीट पतंगों को मान न मान मैं तेरा मेहमान की तर्ज पर न्योता दे देती हैं| लेकिन घर में बिन बुलाये इन मेहमानों को दूर करने के उपाय,घर में ही मौजूद हैं| और रसोई ही होता है बसेरा इनका..


कोकरोच : कोकरोच घर में बस जाएँ,तो कई कोशिशों के बाद भी जल्दी अलविदा नहीं कहते| साफ़-सफाई रखना तो जरूरी है,फिर भी ये आपके घर को अपना बसेरा बनाये तो यह अपनाएं-

तेजपत्ता:कुछ तेजपत्ते मसलकर रसोईघर,बाथरूम और घर में जहां भी कोकरोच हैं वहाँ डाल दें | यह कोकरोच को मारे बिना उन्हें इन जगहों से दूर कर देगा | तेजपत्ते कि गंध से कोकरोच भाग जाते हैं | 

बेकिंग सोडा:एक कप बेकिंग सोडा और एक चम्मच शक्कर एकसार करें|तैयार मिश्रण को कोक्रोजों के डेरे के पास रखें | शक्कर,कोकरोच को भाति है तो कोकरोच शक्कर के साथ साथ बेकिंग सोडा भी खा लेते हैं जो उनके लिए जहर का काम करता है| 

कहीं कुतर न दें:चूहे 

चूहे,गन्दी जगहों से आकर घरों में घुसते हैं | घर गन्दा करने के साथ साथ यह बीमारियाँ भी फैलाते हैं | रसोई में मौजूद चीज़ों को गन्दा कर देना,बाहर रखे कपड़ों को कुतर देने जैसे इनकी आदतों के कारण इनकी मौजूदगी का आंतक सा छाया रहता है घर पर| चूहे अक्सर घर के छोटे द्वारों जैसे नाली,नीची खिडकी आदि से  
आते हैं| संभव हो तो ऐसे स्थानों पर जाली लगा दें|ताकि ये आसानी से प्रवेश न कर पाएं | 

कुछ रूई के गोले बनाये |इनमे पिपरमिंट का तेल डाल दें |अब इन गोलों को घर के हर उस कोने में रख दें,  जहां चूहों का डर बना रहता है | घर में पिपरमिंट का पौधा लगाने से भी चूहे भाग जाते हैं | तेजपत्ते भी कारगर उपाय हैं |इन्हें मसलकर जगह-जगह डाल दें | 

लेकिन सबसे अच्चा उपाय है बिल्ली | अगर घर में बिल्ली आये,तो उसे भगाए न | बिल्लियों कि गंध ही चूहों को डराने और भगाने के लिए काफी होगी | 

जले बुनती मकड़ी : 

वैसे तो मकड़ी का होना इतना भी बुरा नहीं है,क्यूंकि यह कोकरोच और दूसरे कीड़े खा जाती है,पर फिर भी आप इन से अधिक परेशान हैं तो गौर करें: 

मकड़ी ज्यादातर लकड़ी कि अलमारी और खूटियों में दिखाई देती है| निम्बू,नीलगिरी का तेल और केरोसिन इसे भगाने में मददगार होगा|लकड़ी कि अलमारियों में इनमे से कोई भी तेल घिस दें |इनके गंध से मकड़िया भाग जाएँगी| 

घर के जिन कोनों में मकड़ियाँ हैं वहाँ बेकिग सोडा बुरक दें | इसके इलावा समय-समय पर घर कि दीवारों,खिड़कियों और अलमारियों कि सफाई करती रहें| 

मीठी चीज़े लुभाती है: चींटियाँ 

चींटियाँ दिखने में जितनी छोटी होती है उतने ही बड़े समूह के साथ चीज़ों पर धावा बोलती हैं | रसोई घर में खाना छोड़ देना,जैसे छोटी सी भूल आपकी मुश्किलें बड़ा सकती है|कुछ घरेलू उपाय अपना कर आप चींटियों से राहत  पा सकते हैं| 

रसोई कि सफाई में सिरके का इस्तेमाल करें |इसकी गंध से दूर भाग जाएँगी | रसोई घर के प्लेटफोर्म के सारे कोनों में हल्दी या दालचीनी पावडर से निशान खींच लें |इससे चींटियों कि तादाद कम हो जायेगी |इसी तरह आप निम्बू का तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं |यह आपको जनरल या मेडिकल स्टोर से आसानी से मिल जायेगा | 

No comments:

2leep.com