आपने कोई नई जॉब शुरू की है|ऐसे में यदि पता लग जाये की आपसे कोई गलती हो गयी है तो यह बात बेहद परेशान कर डालती है|इसके बारे में जितना सोचतें हैं सिचुएशन उतनी ही बिगडती जाती है|फिर भी यहाँ बताये गये तरीकों पर विचार करें और उबरने की योजना बनाएं|
स्थिति का जायजा लें:
पहलें तो आपकी इछा चीखने की होगी,लेकिन जब एक बार आप शांत हो जायेंगे तो आप गलती देख पाने और उसका मुल्यांकन कर पाने में सफल होंगे|एक बार आपने यह अच्छे से कर लिया तो इसके समाधान का तरीका भी खोज ही लेंगे|
प्राथमिकता देखें:
बोस से बात करने के पहले इस बात पर विचार करें की नुक्सान को कम कैसे किया जा सकता है|
बोस से बात करें:
सिर्फ सोचते ही न रहें|न ही यह बात दिमाग में लायें की बोस से कुछ दिनों बाद बात कर लेंगे|यदि आप स्थिति को सुधारने का उपाय नहीं खोज पाए हैं तब भी बता दें|
No comments:
Post a Comment