अब कानो की बीमारी म्यूजिक दूर करेगा...


हाई-पिचड म्यूजिक सुनना टीनिट्स की समस्या दूर करने में मददगार हो सकता है|इतना ही नही इससे दिमाग भी री-बूट होता है|आमतोर पर टीनिट्स से पीड़ित व्यक्ति को कान में तरह-तरह के साउंड सुनाई देते हैं,जैसे कानों में सरसराहट होना,बीप की आवाज़ आना या खरड-खरड होना आदि|यह समस्या आमतोर पर अधिक तेज आवाज़ सुनने के कारण होती है,जिससे कान की आंतरिक कोशिकाओं को नुक्सान पहुंचता है|कान का यह अंदरूनी भाग ही किसी साउंड को दिमाग तक ट्रांसमिट करने का काम करता है|जब हाई पिच टोने कानों में जाती है,तो पीड़ित की गर्दन में मौजूद नर्व सक्रिय होती है,जिससे कानों में होने वाली आवाजों से छुटकारा मिल जाता है|

No comments:

2leep.com