हनीमून जिंदगी के कुछ ऐसे पलों में से एक है,जहाँ किसी तरह के समझोते की गुंजाईश नहीं होती|हनीमून ट्रिप प्लान करने से पहले अपना बजट तयार कर लें|कितने दिनों के लिए जाना है यह भी सोच लें|इस ट्रिप को शादी के कुछ दिन बाद रखना चाहिए ताकि शादी की थकान भी दूर हो जाये|
ध्यान रखने योग्य बातें:
ध्यान रखने योग्य बातें:
- सबसे पहले एक अच्छा कैमरा जरुर रख लें ताकि आपकी प्यारी यादों के पलों को एक जगह संजोया जा सके|
- सामान की पेकिंग मोसम के हिसाब से करें|
- मोबाइल और उसका चर्गेर भी रख लें|
- ट्रिप पे निकलने से पहले सबसे पहले पासपोर्ट,होटल की बुकिंग सम्बंधित कागज़ जरुर रख लें|
- ज्यादा नकद मत ले क जायें|एक से ज्यादा बैंकों के ए टी एम् पास हों तो ज्यादा अच्छा है|
- किसी अच्छे टूर एंड ट्रावेल्स एजेंसी का पता पहले से करके रखें|
- जाने से पहले बड़ों का आशीर्वाद ले के जायें|
No comments:
Post a Comment