लेदर(Leather)हैण्ड बैग्स का कैसे रखें सही ध्यान...

लेदर गुड्स कि प्रोपर केयर न हो तों उनकी लाइफ कम हो जाती है |अपने लेदर हैण्ड बैग्स  और वायल्ट्स का ध्यान रखने के कुछ आसान टिप्स :

  • वाय्ल्ट्स ,इनमे क्रेक्स पड़ने का बहुत खतरा होता है |इस से बचने के लिए इन्हें अपनी बेक पॉकेट में रखना छोड़ दें |बार बार इन पर बैठने  से भी क्रेक्स पड़ते हैं |और इसका शेप खराब होता है |
  • गर्म मौसम में लेदर गुड्स कि लाइफ कम होती जाती है |अपने लेदर वाय्लतस और हैण्ड बैग को रूखेपन से बचाने के लिए समय समय पर मिंक आयल किसी भी शू स्टोर या लेदर गुड्स शाप से आसानी से मिल जाता है |एक बार सुख जाने के बाद वायलट से तेल कि चिकनाहट खुद-ब-खुद खतम हो जाती है |
  • अपने लेदर गुड्स कि सफाई करने के लिए सोफ्ट ब्रश का प्रयोग करें|
  • घर में भी लेदर क्लेंजर तैयार किया जा सकता है |एक हिस्सा वेनेगर में एक हिस्सा अलसी का तेल मिलाएं और किसी मुलायम कपड़े से लेदर बैग पर लगाएं |कुछ देर बाद यह खुद सूक जाएगा |एक कपड़े से पोंछ लें,आपके बैग में चमक आ जायेगी |
  • अगर आपके बैग में धब्बे आ गए हों तों इसे आजमायें |निम्बू के जूस में क्रीम आफ टार्टर अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें |लेदर गुड्स पर लगे दागों पर यह पेस्ट लगाएं और हलके नरम कपड़े से रगड लें |आपके हैण्ड बैग पर लगे स्पोट्स साफ़ हो जायेंगे |
  • लेदर गुड्स को कभी पोलिथिन बैग में न स्टोर करें |इससे इनमे एयर पास नहीं होती जिससे बेक्टीरिया ग्रो होने का खतरा बना रहता है |
  • अगर मौसम खुश्क हो तों अपने लेदर बैग्स  कि रेगुलर कंडिशनिंग करें |इस से बैग में क्रेक्स नहीं पडेंगे |

No comments:

2leep.com