कैसे हों बच्चों के बाल स्वस्थ...

आजकल लौंग हेयरकट का फैशन चल रहा है |जो लडकियां इस नए ट्रेंड के मुताबिक़ स्टाइलिश लुक कि चाह रखती हैं तों उन्हें सब से पहले बालों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा |बेटियों के बालों के संबंध में बात शुरू करते ही ज्यादातर मातायों को टेंशन हो जाती है |इस उम्र कि नन्ही शरारती बेटियों को मनाना मुश्किल होता है |उन के बाल संवारने और कंघी करना भी आसान काम नहीं है |स्कुल या मैदान में खेलते वक्त उन के बाल उलझ जाते हैं |बालों में गांठे पढ  जाती है |धुल मिटटी से बालों में गंदगी इकट्ठी होती है |जो बाद में ज्यों और रूसी का कारण बन सकती है |
बालों में जुएं या रूसी हो जाए या फिर बालों पर ध्यान न दिया जाए तों सर से खुजली,चेहरे कि एलर्जी आदि समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं |
बच्चों के बालों को संवारने से ले कर हेयरकट तक के विषय में आप कि शंकायों को दूर करने के लिए कुछ सुझाव :

  • हफ्ते में एक बार स्कैलप में हीट आयल मसाज करें |इस से रक्तसंचार बदेगा|बाल मजबूत एवं घने होंगे |
  • गर्म नारियल के तेल में मेहँदी के पत्ते,करी पत्ते  ,तुलसी के पत्ते आदि डाल कर रखें |फिर इस तेल से मसाज करें |
  • अंडे कि सफेदी में निम्बू का रस डाल कर अच्छी तरह मिला कर सर पर लगाएं |आधे घंटे के बाद सर धो लें |ऐसा हफ्ते में १ बार करें तों रूसी दूर होगी |
  • कंडीशनर के बदले अंडे कि सफेदी इस्तेमाल करें |बाल रेशमी और मुलायम होंगे |
  • बच्चों के बालों में रोज कंडीशनर लगाना उचित नही है |
  • बच्चों का शेम्पू और साबुन माइल्ड होना चाहिए |
  • २ महीनों के बाद बाल जरूर ट्रिम करें |यह बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा | |
  • रात को सोने से पहले बालों पर कंघी न करें |इस से बाल ज्यादा तैलिये हो जाते है |
  • नहाने से पहले उलझे बालों को ठीक करें |बालों पर एक साथ कंघी करने के बजाए १-१ हिस्सा ले कर कंघी करें |
  • बच्चों के लिए अच्छी ब्रांडेड हेयर एक्सेसरीज ही चुने|

No comments:

2leep.com