बरसाती मौसम में नमी भी बढ़ जाती है |कमरों,बाथरूम,किचन आदि जगहों पर अजीब सी गंध आने लगती है |धुप न निकलने कि वजह से सीलन बदने का खतरा भी सताने लगता है |कुछ बातों का ध्यान रख इन सब परेशानियों से बच सकते है |
- जब बारिश न हो रही हो तों घर को खिड़कियाँ खुली रखें |हवा और रौशनी से घर तरोताजा रहेगा |
- कमरे के बीच में एक पात्र में सिरका रखें,और पन्द्रह मिनट के लिए खिडकी दरवाजे बंद रखें,फिर खोल दें |ऐसा करने से बदबू नही आएगी |
- कम रौशनी वाली जगहों जैसे छोटी खिडकी वाले कमरे,बरामदे,रसोई आदि में सीलन कि गंध आने लगती है |यहाँ ब्लीचिंग पाउडर बुरकें और थोड़ी देर बाद इकट्ठा कर फेंक दें |गंध कम हो जायेगी |
- एक कप गुनगुने पानी में बेकिंग पाउडर मिलाएं |एक साफ़ सूती कपड़ा इस पानी में डुबाएं |अब फ्रिज को इससे पोंछे |
- गन्दे कूड़ेदान बीमारी का कारण बन सकते हैं |इसलिए गुनगुने पानी,डीटर्जेंट और एंटीसेप्टिक लिक्विड से धोकर सूखने दें,फिर इस्तेमाल करें |
- किचन कि गंध दूर करने के लिए एक कप सिरके में ८-१० लौंग डालकर उबाल लें |सिरका २५-३० फीसदी कं हो जाये,तों आंच से उतार लें |इसकी भाप से गंध कम हो जायेगी |साथ ही एक कटी हुई लौंग और २ कप पानी में उबालने से भी फायदा होगा |
- घर को तरोताजा रखने के लिए सुगन्धित मोमबत्तियाँ भी रख सकती हैं |ये बाजार में आसानी से मिल सकती जाति हैं |
- जूते के डिब्बे में सिलिका जेल रखें,जूते फ्रेश रहेंगे |
No comments:
Post a Comment