घर में फर्नीचर सब तरह के होते हैं तों उन्हें अलग अलग कलर देकर ब्राईट लुक बना सकते हैं |हो सकता है इसमें हम कलरफुल कुशन का इस्तेमाल करें या फिर उस पर बिछाय गए कपड़ों का |बड़े फर्नीचर को ब्राईट कलर से सजा कर बाकी सारे फर्नीचर पर लाईट कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं |
इस तरह कमरा ज्यादा चमकदार दिखाई देगा जो आगंतुकों को आकर्षित करेगा |
- पर्दे गहरे रंग के ही इस्तेमाल करें |गहरे,हलके या पेस्टल रंगों के कोम्बिनेशन से आप घर के हर कमरे को नया लुक दे सकते हैं |
- सोफे पर ब्राईट रंगों के कुशन रखें |सिक्वेंस वर्क किये हुए कुशन बहुत अच्छे लगते हैं |
- चमकदार रंगों के कुशन अगर आप दीवारों से टिका देती हैं तों घर को एक एथनिक लुक देते हैं |
- अगर आपको लगता है कि आपके बेडरूम में ब्राइटनेस कि कमी है तों वहाँ कलरफुल पेटिंग टांग दें |
- बेड या कोर्नर पर ब्राईट कलर के फ्लोरल या ज्योमेट्रीकल डिजाईन या मिरर वर्क के कुशन भी बहुत अच्छे लगते हैं |
- यदि अपने घर को एथनिक लुक देना चाहते हैं तों क्लोथ वे ड्रेप के साथ कलर्स को मिलकर हर कोने को आप जगमगा सकती हैं |
- लिविंग रूम के लिए सिल्क अपहोल्स्त्री से डेकोर करें वरना आप उस दिन अपने फर्नीचर को सिल्क कि साडियां,दुपट्टों या स्टॉल्स से भी एक नया अंदाज़ दे सकती हैं|
- गेंदे के फूलों कि लड़ियों को पर्दों के पास टांग सकती हैं |
- दरवाजों के डोर नाब्स पर कलरफुल रिबन लगाएं |
- पर्दों,रेलिंग पर घुंघरू व घंटियाँ लटका सकती हैं |
- पुरानी चूरियों कि माला बनाकर उसे आकर्षक कोर्नेर पिस कि तरह तैयार किया जा सकता है |
- आप एक बड़ी सी मोमबत्ती भी कोने में रख सकती हैं |जिस पर गोल्ड से डीसाइन बना हो |
- गुलाब कि पंखुरियों को डालकर जगह जगह फ्लोटिंग केनडलस रख सकती हैं |
- कलर्ड बीड्स को क्रिस्टल बाउल में डालकर उसमे पानी भी डाल दें |
- विभिन्न प्रकार के बीड्स से सजे लकड़ी के बारिक नक्काशीदार झरोखे पर भगवान कि मूर्तियां रख सकती हैं |इसमें आपके घर कि सज्जा में चार चाँद लग जायेंगे |
- घर के कोनॉ में डेकोरेटिव थाली रख सकती हैं |बीड्स वर्क,घुंघरुओं से सजी थालिओं में भगवान कि मूर्ती और पूजा कि सामग्री रख सकती ह
No comments:
Post a Comment