अभी तक पसीने का कोई उपयोग नहीं रहा है,बल्कि इसके अप्रिय गंध से छुटकारा पाने के लिए स्त्री या पुरुष सभी तरह-तरह के साबुन,टेलकम पाउडर तथा डियोडरेंट आदि का प्रयोग करते हैं |
वैसे लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा की पसीना भी बड़े काम की चीज़ है ,महिलायों के मूड को पसीने द्वारा बदला जा सकता है |
इस विषय पर अनुसंधान कार्य में लगे अनुसन्धान कर्ताओं ने अपने अध्ययन के दौरान कुछ पुरुषों के पसीने को लेकर एक साथ मिला लिया |
इस अध्ययन में शामिल किये पुरुषों को पसीने के नमूने लेने से चार सप्ताह पहले उन्हें किसी डियोडरेंट को उपयोग करने से मना किया था |इस पसीने को २५ से ४५ साल तक की उम्र की महिलायों के उपरी होंठों पर लगाया गया तथा छे घंटे तक इन महिलयों के मूड का अध्ययन किया गया |इस अवधि में उन महिलाओं का मूड पहले से बेहतर पाया गया |उनका तनाव भी काफी कम हो गया था |
इतना ही नहीं,इन महिलायों में प्रजनन से संबंधित हार्मोनों के स्तर में वृद्धि भी हुई थी |
वैज्ञानिकों को विशवास है की इस खोज से महिलायों की प्रजनन संबंधी समस्यायों को दूर करने में मदद मिलेगी |
No comments:
Post a Comment