- हर दस में से करीब चार बच्चे किसी जन्मजात निशाँ के साथ दुनिया में आतें हैं|नवजात शिशुयों की घ्राण इन्द्रियां तेज होती हैं|जनम के एक हफ्ते तक वे अपनी माँ को उसकी गंध से पहचान लेते हैं|
- हर नवजात शिशु की नाक बंदर की तरह होती है,क्यूंकि तब उसकी नाक की हड्डी विकसित नहीं होती|सभी बच्चो का रंग लालिमा लिए होता है,क्यूंकि उनके खून में लाल रक्त कणिकाएं ज्यादा होती हैं|
- बच्चों की नज़र ज्यादा दूर तक नही जाती है|उनकी नज़रें आठ इंच तक ही केन्द्रित हो सकती हैं|इसलिए अगर आप चाहतें हैं की बच्चा आपको साफ़-साफ़ देख सके,तो आपको उसके समीप जाना होगा|
- बहुत छोटे बच्चे सीधी रेखाओं वाली आकृतियों की बजाय घुमावदार लाइने देखना पसंद करतें हैं|पुरानी मान्यता के विपरीत,वे वर्णाध नहीं होता,बल्कि उन्हें लाल और नीले जैसे प्राथमिक रंगों को देखना भाता है|
नवजात बच्चे के बारे ज्ञान की बातें...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
बहुत ही अच्छी बाते कही आपने
Post a Comment