नकसीर...गर्मियों कि आम परेशानी


गर्मियों के दौरान अधिकाँश बच्चों को नाक से खून आने की समस्या का सामना करना पड़ता है|दरअसल,नाक के अन्दर के पदार्थ सुखकर अन्दर चिपक जाते हैं और जब इस चिपके पदार्थ को हटाने या कुरेदने की कोशिश करता है,तो उसकी नाक के अन्दर की लाइनिंग भी छिल जाती है|इसलिए नाक से खून बहने लगता है|गर्मियों के मौसम में नाक के अन्दर के पदार्थ ज्यादा आसानी से सूखते व चिपकते हैं,इसलिए गर्मियों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है|
नाक की एलर्जी से पीड़ित बच्चो, को नकसीर की समस्या ज्यादा प्रेषण करती है|एलर्जी के कारन नाक को नकसीर की समस्या ज्यादा प्रेषण करती है|एलर्जी के कारन नाक में बार बार खुजली होती है और खून का जमाव अधिक होता है|

उपाय:
नकसीर आने की स्थिति में कुछ जरूरी बातों पर अमल कर जल्द राहत पाई जा सकती है...
  • बच्चे को बैठा दें|
  • उसकी नाक को वह स्वयं या आप अंगूठे वह एक उंगली के बीच ५-१० मिनट दबाकर रखें|इस दौरान खून नही टपकना चाहिए|यदि आपके दबाने के बाद भी खून टपके तो नाक दबाने की जगह बदल दें|
  • इस दौरान बच्चे को मुंह से सांस लेने को कहें|
  • कई बार बच्चा नाक से भा खून थूकने के बजाये पी जाता है|इससे एक या दो बार उसे उलटी आ सकती है ,जिससे खून भी आ सकता है|इसमें घबराने की कोई बात नही|
  • नकसीर आने पर बच्चे को बेठे र्तेहने के लिए ही कहें,उसे लताएं नहीं|
  • नाक का नीचे का भाग ही दबाएँ|उपरी भाग की हड्डी दबाने का प्रयास न करें|
  • आमतौर पपांच-दस मिनट तक पकड़ने के बाद नकसीर रुक जाती है|

No comments:

2leep.com