इन्हें भी आजमाइए...

  • यदि कारपेट किसी भारी सामन के रखने से दब गया हो तो उस पर रातभर के लिए आइस क्यूब रख दें,अगले दिन सूखने पर कारपेट पुरानी अवस्था में आ जायेगा|
  • चावल को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए उस में चुने  के टुकड़े डाल देने से चावल में कीड़ा नहीं लगता|
  • थोड़े से पानी में २ चम्मच सिरका मिला कर कागज़ के टुकड़े को उस में भिगो कर दर्पण पोंछने से दर्पण चमक उठेगा|
  • कपडे पर लगे कथे के दाग को छुड़ाने के लिए प्याज का छिलका  घिस कर गरम पानी और साबुन से धोएं,साफ़ हो जायेगा|
  • जंग लगे पेचों पर सिरका लगाने से वे आसानी से खुल जाते है|
  • हरी मटर के दानों को उबालते समय उन में थोड़ी सी चीनी या माखन मिला देने से उन का स्वाद अच्छा हो  जाता है|
  • कपड़ों पर नील लगाते समय पानी में थोडा सोडा डालने से कपड़ों पर नील के धब्बे नहीं नही पड़ते |
  • यदि निम्बू का अचार खराब हो रहा हो तो उस में थोडा सा सिरका दाल कर पका लें|इस से अचार ठीक हो जायेगा|

No comments:

2leep.com